नालंदा : बिजली के हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से किसान की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
नालंदा। बिहार के नालंदा जिलें में आज करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। वही यह पूरा मामला कतरीसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत मैरा गांव का है। वही इस हादसे में मृतक की पहचान गांव निवासी स्वर्गीय छोटू चौधरी के बेटे नरेश चौधरी के रूप में की गई है। वही इस घटना के संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि नरेश चौधरी खेत मे काम करने के लिए गया हुआ था। जहां, पूर्व से गिरे 440 विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया। जिसके कारण झुलस गंभीर रूप से झुलस गया। वही आसपास के लोग जब तक घटनास्थल पर पहुंचते तब तक नरेश चौधरी की मौत हो चुकी थी। हालांकि, करंट से मुक्त करा इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। वही मौत की पुष्टि के उपरांत परिजनों में कोहराम मच गया परिवार वालों के चित्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया। बता दे की मृतक की 3 बेटियां और 2 बेटे हैं। वही घर के इकलौते कमाऊ सदस्य की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वही इस दर्दनाक हादसे को लेकर कतरीसराय थाना अध्यक्ष शरद रंजन ने बताया कि बिजली के हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से मौत की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची इसके बाद शव को कब्जे में लेकर बिहार शरीफ भेज पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। यूडी केस दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।