December 23, 2024

PATNA : पालीगंज में अपनी मांगों को लेकर किसानों ने किया सड़क जाम

पटना,पालीगंज। सोमवार को मधवां मख्मिलपुर पंचायत स्थित कर्णपुरा गांव के किसानों ने अपनी मांगों को लेकर पाली अरवल मुख्य सड़क को घण्टो जाम रखा। वही जानकारी के अनुसार मधवां मख्मिलपुर पंचायत के कर्णपुरा ग्राम के अछादन रिपोर्ट में अंचल अधिकारी के द्वारा 2340 एकड के लिए अनुशंसा किया गया था। लेकिन मधवां मख्मिलपुर पंचायत के कृषि समन्यवयक सुनील कुमार के द्वारा सीओ के रिपोर्ट को दरकिनार करते हुए मात्र 1323 एकड़ का रिपोर्ट भेजा गया था। जिससे नाराज किसानों ने कृषि पदाधिकारी से लिखित शिकायत की थी। लेकिन आज तक कोई कारवाई नही की गई। जिससे नाराज किसानों ने 800 एकड़ कृषि योग्य भूमि को आच्छादन रिपोर्ट में शामिल कर विहान एप में दर्ज कराने की मांग करते हुए तथा मनमानी तरीके से कार्य करने वाले समन्यवयक सुनील कुमार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर ई किसान भवन के पास पाली – अरवल मेन रोड को जाम कर नारेबाजी करने लगे।

वही सड़क जाम होते ही दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। वही बुद्धिजीवियो ने घण्टो बाद किसानों को समझाकर सड़क से जाम हटवाया व यातायात की शुरुआत कराया। वही इस सम्बंध में कृषि पदाधिकारी से बात करने के लिए उनके मोबाईल पर कॉल करने पर कॉल रिसीव नही किया गया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed