December 23, 2024

मुंगेर : रिकवरी एजेंट की ट्रैक्टर जब्ती की धमकियों से परेशान होकर किसान ने खाया सल्फास, भर्ती

मुंगेर। बिहार के मुंगेर जिलें में बिजनेस का लोन नहीं चुका पाने और फाइनेंस कंपनी के द्वारा लोन नहीं चुका पाने के एवज में ट्रैक्टर को खींच कर ले जाने की धमकी के बाद सदमे में आकर 35 वर्षीय युवक ने सल्फास की गोली खा ली। आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां से इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा हैं की मुंगेर जिला अंतर्गत धरहरा निवासी रविंद्र कुमार ने घर में रखी सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। उसने ये कदम तब उठाया जब उसे पता चला कि लोन नहीं चुका पाने के एवज में उसका ट्रैक्टर ले जाने की कवायद चल रही। जिसके बाद वह डिप्रेशन में चला गया और आज सुबह घर में रखी सल्फास की गोली खा ली। परिजनों को पता चलने के बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इस मामले में पीड़ित को पत्नी ने बताया कि लोन का 10 से 15 किश्त अब भी चुकाने के लिए बचा हुआ है। फाइनेंस कंपनी की तरफ से लगातार प्रेशर आ रहा है कि लॉन चुकाएं नहीं तो ट्रैक्टर जाया जाएगा। जिसके बाद इस बात को लेकर वह डिप्रेशन में चला गया और ये कदम उठा लिया।

 

 

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed