संपतचक के गोपालपुर थाना के हवलदार रामाशंकर राय सेवानिवृत, थाना अध्यक्ष ने विदाई समारोह में किया सम्मानित

पटना(अजीत)। पुलिस विभाग में 38 साल सेवा देने के बाद सम्पत चक के गोपालपुर थाना से विदा हुए हवलदार रामाशंकर राय के सम्मान में थाना अध्यक्ष ने विदाई समारोह का आयोजन किया। गोपालपुर थाना अध्यक्ष साकेंद्र कुमार एवं गोपालपुर थाना के पूर्व थानाअध्यक्ष अभिषेक रंजन भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। वही दोनों पुलिस पदाधिकारी ने गोपालपुर थाना में वर्षों तक अपनी सेवा देने वाले हवलदार रामाशंकर राय को शॉल व अन्य सामग्रियां गिफ्ट के रूप में देकर से सम्मानपूर्वक विदाई दिया। वही इस मौके पर स्थानीय दुकानदार व्यापारी समेत अन्य गणमान्य लोग बड़ी संख्या में पहुंचे और हवलदार रामाशंकर राय को उपहार देकर सम्मानित किया। थाना अध्यक्ष साकेंद्र कुमार ने बताया कि बड़े सरल स्वभाव के हवलदार रामाशंकर राय आम जनता में काफी लोकप्रिय है और अपने कार्यशाली से पुलिस विभाग का हर कार्य भी निष्ठा पूर्वक करते रहे। मनेर के रहने वाले हवलदार रामाशंकर राय अपने विदाई समारोह में भावुक हो गए और सभी लोगों का आभार जताया।
