December 16, 2024

बाबू वीर सिंह के परिवार को नजरबंद करना शर्मनाक, बीजेपी का दोहरा चरित्र आया सामने : कांग्रेस

पटना। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और एआईसीसी सदस्य प्रवीण सिंह कुशवाहा ने भाजपा पर प्रहार किया है। कहा कि भाजपा सिर्फ पॉलिटिकल माइलेज लेने के लिए स्वतंत्रता आंदोलन के हीरो बाबू वीर कुंवर सिंह का इस्तेमाल कर रही है। वीर कुंवर सिंह के नाम पर एक ओर जगदीशपुर में गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम कराया जाता है और दूसरी ओर उनके वंशज को ही विजयोत्सव पर माल्यार्पण करने से रोक दिया जाता है। कुंवर सिंह के परिवार को विजयोत्सव के दिन उनके किले में नजरबंद कर दिया जाता है। इससे भाजपा का चरित्र पता चल जाता है। इस घटना से साफ हो गया है कि भाजपा को वीर कुंवर सिंह के नाम का सिर्फ इस्तेमाल करना है, न कि उनको सम्मान देना। यदि सम्मान देना होता तो उनके वंशज को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाता और उन्हें भी अपने पूर्वज पर माल्यार्पण करने दिया जाता। लेकिन ऐसा जानबूझकर नहीं किया गया। क्योंकि ऐसा करने से वीर कुंवर सिंह के परिवार के साथ हुए जुल्म सबके सामने आ जाते।
पिछले दिनों कुंवर सिंह के पौत्र बबलू सिंह की हत्या प्रशासन के लोगों के द्वारा कर दी गई। वीर कुंवर सिंह की बूढ़ी पौत्र वधु और बबलू की मां पुष्पा सिंह न्याय के लिए भटक रही हैं। अब तक परिवार वालों की मांग नहीं मानी गई है। जब भाजपा को लगा कि पुष्पा सिंह और उनका परिवार उनका भंडाफोड़ कर देगा तो उनको किला में नजरबंद कर दिया गया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed