गया में ठगी करने वाला फर्जी एनआरआई गिरफ्तार, पुलिस वालों को बनाता था अपना शिकार
गया। बिहार के गया में अपने आप को एनआरआई बता खुद के साथ लूट की घटना का फर्जी केस दर्ज कराने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया गया। पकड़ा गया अपराधी शहर सिविल लाइंस थाने में फर्जी लूट की घटना का केस दर्ज कराने को गया था। खास बात यह है कि वह एनआरआई होने की बात कह कर पुलिस को दबाव में ले लेता था। फिर वह पुलिस वालों से ही हजारों रुपए ऐंठ कर चलते बनता था। पकड़ा गया युवक छह माह पूर्व सासाराम में इसी तरह के कांड में पकड़ा गया था। वहां भी उसने फर्जी लूट की घटना होने की बातें बता कर केस दर्ज कराने की कोशिश की थी और पुलिस वालों के साथ ठगी भी की थी। एसएसपी आशीष भारती का कहना है कि पकड़ा गया अपराधी खुद को एनआरआई बता कर देश के विभिन्न शहरों में फर्जी लूट की घटना की कहानी बताते हुए केस दर्ज करा कर पुलिस वालों से सहानुभूति के तौर पर रुपए ऐंठ लिए हैं। एसएसपी ने बताया कि सेवी डिसिल्वा सिविल लाइंस थाने पहुंचा और खुद को एनआरआई बताया। साथ ही में उसने पुलिस वालों को बताया कि उसके साथ ई रिक्शा वाले ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। रिक्शे वाले ने उसका सारा सामान लूट लिया है। एनआरआई के साथ लूट की घटना की बात सुनते ही पुलिस हाथ पैर कांपने लगे। एनआरआई के साथ हुई घटना को लेकर पुलिस सक्रिय हुई जांच में जुट गई। जांच के दौरान पुलिस जब भी सेवी डिसिल्वा से कोई सवाल हिंदी में पूछे तो वह जवाब नहीं देता था। वह फर्राटंेदार अंग्रेजी बोल कर पुलिस वालों के होश उड़ाए हुए था। इस वजह से जांच की कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पा रही थी और घटना स्थल का ही सत्यापन नहीं हो पा रहा था। इससे पुलिस पूरी तरह से पसोपेश में पड़ी हुई थी।
सासाराम में हुई थी ठगी
इसी बीच सिविल लाइंस थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने इस बात की जानकारी एसएसपी आशीष भारती को दी और कहा कि वह सिर्फ और सिर्फ अंग्रेजी ही बोले जा रहा है। इस पर एसएसपी ने कहा कि मैं खुद थाने आता हूं। एसएसपी थाने पहुंचे और सीवी डिसिल्वा के पास पहुंचे। सीवी डिसिल्वा की एसएसपी पर नजर पड़ते ही वह फर्राटेदार अंग्रेजी भूल गया और फिर धारा प्रवाह हिंदी बोलने लगा। फौरन ही अपना अपराध कबूल लिया। एसएसपी ने बताया कि सासाराम में जब मैं तैनात था तो वहां भी इस ठग ने इसी तरह से किया था। लेकिन जब मैंने वहां बातचीत इसके साथ शुरू की तो वह हिंदी बोलने लगा था। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पकड़ा गया युवक सेवी डिसिल्वा गोवा का रहने वाला है। वह थानों में केस दर्ज कराने के लिए खुद को एनआरआई बताता है और कहता है कि वह बेल्जियम में रह कर काम करता है। पूछताछ मेंं उसने बताया कि वह इसी तरह से थाने में जाकर केस दर्ज कराता है। यहां पुलिस वाले केस दर्ज नहीं करते हैं तो उन्हें दवाब में लेकर पैसे ऐंठ लेता है।