फेक न्यूज पर चुनाव आयोग की सख्ती, कानून बनाने की मांग
अमृतवर्षाः फेक न्यूज को लेकर चुनाव आयोग के तेवर सख्त नजर आ रहे हैं। खासकर चुनाव के दौरान फेक न्यूज से निपटने के लिए चुनाव आयोग ने कानून बनाने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक देश में आने वाले दिनों में विधानसभा और लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने फेक न्यूज को लेकर अलर्ट हो गया है। खबर है कि चुनाव आयोग ने फेक न्यूज को रोकने के लिए कानून की मांग की है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव आयोग ने कहा कि फर्जी न्यूज से निपटने के लिए अगस्त में चुनाव आयोग ने एक्सपर्ट कमिटी का गठन किया था। जिसमें कहा गया कि इसको लेकर एक कानून बनाने की आवश्यकता है।उन्होंने आगे कहा कि कानून की अनुपस्थिति की वजह से कई बार अनुचित कदम भी उठाए जाते हैं। जो देश में फर्जी खबर चलाने वालों के लिए अहम कदम होगा। बता दें कि बीती 6 अक्टूबर को 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग ने छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में तारीखों का ऐलान किया था।