पटना में मजिस्ट्रेट बनकर वाहन को चेकिंग के लिए रोका, 60 हजार की नकदी-मोबाइल व अन्य सामान ले हो गया फरार
पटना । लॉकडाउन में वाहन चेकिंग के नाम पर लोगों को लूटने की घटना सामने आई है। पटना में मजिस्ट्रेट का हवाला देकर गाड़ी रुकवाने और उसमें रखे नकद उड़ा ले गए।
रूपसपुर में रहने वाले बोलेरो मालवाहक युवराज अपनी गाड़ी से जा रहा था तभी इसी बीच मां शीतला मंदिर के पास एक व्यक्ति ने अपने को मजिस्ट्रेट का हवाला देकर वाहन रोकने को कहा। युवराज ने वाहन रोक दिया। उसके बाद वह मजिस्ट्रेट वाहन पर चढ़ गया। उसने वाहन में रखे 60 हजार नकद, मोबाइल, डीएल व वाहन के सारे कागजात ले लिए।
इसके बाद पीड़ित अगमकुआं थाना से लेकर कदमकुआं थाने तक चक्कर लगाता रहा लेकिन उसकी शिकायत नहीं सुनी गयी। दोनों थानों की पुलिस ने कहा कि यह मामला उनके क्षेत्र का नहीं है। युवराज का दावा है कि वह वाहन चेकिंग करने वाले को देखकर पहचान लेगा। जबकि अगमकुआं व कदमकुआं थानेदार दोनों ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है। कोई सूचना देने को नहीं आया है। फिलहाल इस पूरे मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है।