February 6, 2025

किशनगंज में योगदान देने पहुंचा फर्जी बीपीएससी शिक्षक गिरफ्तार, दस्तावेज सत्यापन में पुलिस ने दबोचा

किशनगंज। किशनगंज जिले में कल्याण विभाग के सौजन्य से संचालित अनुसूचित जाति एवं जनजाति आवासीय विद्यालय में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के बाद किशनगंज जिला कल्याण विभाग के कार्यालय में एक फर्जी शिक्षक का मामला प्रकाश में आया है। कल्याण विभाग की ओर से शिक्षा भर्ती प्रक्रिया चल रही थी। जिसमें फर्जी शिक्षक मुन्ना भाई की जगह मधबुनी जिले के निवासी देवलाल साहू के पुत्र सतीश कुमार साहू ने परीक्षा दी। जब मुन्ना भाई योगदान देने के लिए जिला कल्याण विभाग पहुंचे तो जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल सिंह ने विभागीय आदेशानुसार जांच शुरू कर दी। जांच प्रक्रिया में कागजात, ऑनलाइन में अपलोड दस्तावेज में अंतर पाया गया। मुन्ना भाई ने अपना जुर्म कबूल किया। फर्जी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की गई। मामला दर्ज कर सदर थाना पुलिस को सौंप दिया। कल्याण विभाग की पदाधिकारी अनिल सिंह ने कहा कि विभाग की ओर से उपलब्ध करवाई गई कॉपी में अभ्यर्थी का मिलान किया तो फोटो और हस्ताक्षर मिलान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि शंका होने पर हम लोगों ने विभाग से संपर्क किया। संपर्क करने पर बाद में पता चला कि वह खुद नहीं है। जिसका फोटो और हस्ताक्षर है। फर्जी शिक्षक था। उसको अभी हमने पुलिस को सौंप दिया है। विधिपूर्वक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed