BIHAR : नागपंचमी पर मेले का आयोजन, विनोद भगत मिट्टी की महक को सूंघ कर बता देते हैं सांप कहां है

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिला के नानपुर थाना क्षेत्र के चौपार गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नागपंचमी के अवसर पर मेले का आयोजन किया गया। मेले के आयोजक विनोद कुमार ने बताया कि बीते कई दशक से वे सांपों को पकड़ने का काम करते आ रहे हैं, साथ ही वे बड़े पैमाने पर जड़ी बूटी के द्वारा सर्पदंश से पीड़ित लोगों का इलाज भी करते हैं। सैकड़ों लोगों को उन्होंने ठीक भी किया है। पुपरी अनुमण्डल क्षेत्र के अलावे दूसरे जिले के लोग भी उन्हें जानते हैं। यही वजह है कि जिनके घरों में सांप आ जाता है, वे विनोद भगत को बुलाते हैं। विनोद भगत उनके घरों से सांप आसानी से निकाल देते हैं। काबिले तारीफ यह बात है कि विनोद भगत मिट्टी की महक को सूंघ कर बता देते हैं कि कौन सा सांप बिल के अंदर है या फिर घर के अंदर है। भगत जी उस सांप को आसानी से पकड़ कर अपने साथ लेकर चले जाते हैं। उसके बदले भगत जी घर वाले से कोई राशि नहीं लेते। अब तक सैकड़ों लोगों की जान विनोद भगत ने बचाई है। मौके पर पूर्व मुखिया राजमंगल राय ने बताया कि भगत जी आसपास के इलाके के लोगों के लिए वरदान हैं।

You may have missed