बिहार के राज्यपाल फागू चौहान के छोटे भाई का कोरोना से निधन, जीतन राम मांझी ने जताया शोक

पटना । बिहार के राज्यपाल फागू चौहान के छोटे भाई शिवकुमार चौहान का बुधवार को कोरोना से निधन हो गया। शिवकुमार चौहान के निधन के बाद से उनके परिवार में शोक की लहर है। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता उनके निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। मांझी ने लिखा है- बिहार के महामहिम राज्यपाल फागू चौहान जी के छोटे भाई शिवकुमार चौहान जी के कोरोना से हुए निधन की सूचना से आहत हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

 

You may have missed