मुंबई की “फैब टच” की पटना में हुई शुरूआत, मंत्री ने किया उद्घाटन
पटना। सोमवार को पटना के फैशन की दुनिया में एक नया अध्याय उस समय जुड़ गया जब नई दिल्ली स्थित अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्थान नेशनल इंस्टिट्यूट आफ फैशन टेक्नोलॉजी से फैशन डिजाइनिंग एंड क्लॉथिंग टेक्नोलॉजी में स्नातक श्वेता कुमारी तथा पुणे स्थित सिंबायोसिस इंस्टीट्यूट से एमबीए की डिग्री प्राप्त ऐश्वर्या शर्मा द्वारा बोरिंग रोड के हरिहर चैंबर में “फैब टच” नामक बुटीक का उद्घाटन बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा मामलों के मंत्री डॉ. आलोक रंजन ने किया। बता दें स्वेता और ऐश्वर्या का पहले से ही मुंबई के मलाड और गोरेगांव में इसी नाम से प्रतिष्ठित बुटीक चल रही है।
इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि दिल्ली स्थित निफ्ट एवं पुणे स्थित सिंबायोसिस से डिग्री प्राप्त महिलाओं द्वारा पटना में बुटीक स्थापित करना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सुशासन के प्रति महिलाओं का विश्वास दर्शाता है। उन्होंने महिलाओं से आगे आकर बिहार के विकास में योगदान करने की अपील की। इस मौके पर बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन तथा बिहार महिला उद्यमी संघ के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।