सीएम नीतीश की कैबिनेट बैठक में विधानसभा सत्र को बढ़ाने पर लगी मुहर, 26 अगस्त को बुलाया जाएगा विशेष सत्र
पटना। नीतीश कैबिनेट की आज दोपहर बुलाई गई बैठक खत्म हो गई है। बैठक में विधानसभा के मौजूदा विशेष सत्र की अवधि बढ़ाने के फैसले पर कैबिनेट ने मुहर लगाई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में केवल 1 एजेंडे पर चर्चा हुई। विधानसभा के विशेष सत्र की अवधि बढ़ाए जाने को लेकर कैबिनेट ने मुहर लगाई अब विधानसभा की बैठक 26 अगस्त को बुलाई गई है। 26 अगस्त को विधानसभा की विशेष बैठक बुलाई गई है। स्पीकर के निर्वाचन को लेकर सदन को आहूत किए जाने पर यह फैसला लिया गया है। भारत के संविधान के 178 के तहत बिहार विधानसभा पद होने के उपरांत सदन की कार्यवाही बुलाई गई। जिसमें नए स्पीकर चुने जाएंगे। राजद की ओर से अवध बिहारी चौधरी का नॉमिनेशन कल होगा। कैबिनेट ने सदन बुलाए जाने पर फैसला लिया है।