पटना में महिला एसआई का हुआ यौन शोषण, थानाध्यक्ष पर मारपीट और गर्भपात करवाने का आरोप
पटना। पटना के जक्कनपुर थाना कैंपस में महिला एसआई का यौन शोषण किए जाने का मामला सामने आया है। थाने में तैनात दलित महिला पुलिस अवर निरीक्षक ने थानाध्यक्ष सुदामा कुमार सिंह पर यौन शोषण और मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि सुदामा कुमार न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते थे। इस दौरान प्रेग्नेंट हुई तो गर्भपात करवा दिया। अब महिला पुलिस अवर निरीक्षक ने SC-ST थाने में लिखित शिकायत की है, जिसपर FIR दर्ज कर ली गई है। SC-ST थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित महिला पुलिस ने थाने के अलावा शिकायत की कॉपी राष्ट्रीय महिला आयोग और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति को भी भेजी है। पीड़िता जक्कनपुर थाने में पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर पदस्थापित है। महिला पुलिसकर्मी ने लिखित शिकायत में कहा है कि जक्कनपुर थानाध्यक्ष सुदामा कुमार सिंह ड्यूटी और अन्य काम के लिए प्रताड़ित करते है। मैं अनुसूचित जाति से हूं। थानाध्यक्ष अपने आवास पर आने के लिए दबाव बनाने लगे। बोलते थे कि मेरे कहने के अनुसार काम करो, नहीं तो काम में लापरवाही के आरोप में सस्पेंड करवा दूंगा। इसी दौरान सुदामा सिंह ने अश्लील वीडियो बना लिया और ब्लैकमेलिंग करने लगे। धमकी देते थे किसी को कुछ बताया तो वीडियो तुम्हारे पति को भेज देंगे। अब जैसा मैं कहता हूं, वैसा ही करो। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर सुदामा कुमार सिंह मेरे साथ जक्कनपुर थाना परिसर स्थित आवास में शारीरिक संबंध बनाते रहे। अश्लील वीडियो के वायरल होने के भय से मैंने इस बात की जानकारी किसी को नहीं दी। मैं काफी भयभीत रहती थी कि कहीं मेरी नौकरी ही ना चली जाए। इसी बीच मैं गर्भवती हो गई। 15 सितंबर 2023 को सुदामा सिंह ने मेरा गर्भपात भी करवाया।