December 21, 2024

लूट की छूट नहीं होनी चाहिए, सम्राट चौधरी ने चौथे कृषि रोड मैप को लेकर दिया बड़ा बयान

पटना। बिहार में आज चौथे कृषि रोड मैप की शुरुआत हो गयी। जिसकी उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बापू सभागार में सीएम नीतीश की मौजूदगी में की। बता दे की यह कृषि रोड मैप 2028 तक के लिए है और बिहार सरकार इस पर 162000 करोड़ की राशि खर्च करेगी। बापू सभागार में CM नीतीश कुमार, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और डिप्टी CM तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। सम्राट चौधरी ने आगे कहा चौथा कृषि रोड मैप का शुभारंभ राष्ट्रपति ने किया है अच्छी बात है, लेकिन इसमें लूट की छूट नहीं हो ये ध्यान देना होगा। भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि इससे पहले भी तीन कृषि रोड मैप बिहार में लागू किया गया। हमें नहीं लग रहा है कि उसका लाभ बिहार के किसानों को ठीक ढंग से मिला है। यही कारण है कि अभी भी बिहार में किसानों की आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं है। सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि बिहार सरकार का जो बजट होता है उसमें अधिकांश राशि केंद्र सरकार के द्वारा ही दी जाती है। यह बात जानता भी जानती है इसीलिए हम चाहेंगे की चौथी कृषि रोड मैप ठीक ढंग से लागू हो और कहीं से भी इसमें लूट की छूट नहीं होनी चाहिए। वही जब सम्राट चौधरी से सवाल किया गया कि पीके कहते हैं कि अभी भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा में जाने के लिए अपने आदमी को लगा रखे हैं। इस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि अब ऐसी कोई बात नहीं है। गृह मंत्री अमित शाह जी ने सब कुछ साफ कर दिया है। अब कहीं से भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एंट्री NDA में नहीं होगी। बिहार में 40 में से 40 सीट एनडीए गठबंधन मिलकर लड़ेगी व सभी सीटों पर हमारी जीत होगी। जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed