दुल्हिन बाजार : जीएन पुस्तकालय सह संग्रहालय विकास को लेकर कार्यकारिणी की बैठक
दुल्हिन बाजार। गुरुवार को पटना के दुल्हिन बाजार प्रखंड क्षेत्र के भरतपुरा गांव स्थित गोपाल नारायण पुस्तकालय सह संग्रहालय की विकास को लेकर कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता पालीगंज एसडीओ सह पुस्तकालय कार्यकारिणी अध्यक्ष मुकेश कुमार ने किया। बैठक के दौरान पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय की समीक्षा की गई। उसके बाद पुस्तकालय परिसर में खराब पड़े पीएचडी विभाग के समरसेबल को ठीक कराने का निर्णय लिया गया। वही एसडीओ ने पुस्तकालय की भवन की सौंदर्यीकरण को लेकर चल रहे कार्य का निरीक्षण किया।
मौके पर पुस्तकालय सचिव ध्रुपद नारायण सिंह, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. श्यामनन्दन शर्मा, सुमेर सिंह, शब्जा शर्मा, बिनय कुमार, मुकेशधारी सिंह, शिवेन्द्रधारी सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।