February 22, 2025

मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थियों को बोर्ड ने दी बड़ी राहत, 23 नवंबर तक ऑनलाइन भरे परीक्षा फॉर्म

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा-2025 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। इंटर व मैट्रिक परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित विद्यार्थी अब 25 नवंबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। इससे पहले परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 23 नवंबर तक थी, जिसे बढ़ाकर 25 नवंबर कर दिया गया है। परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि छात्रहित में परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई गई है। इसके बाद फॉर्म भरने का मौका नहीं मिलेगा। छात्रहित को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म विलंब शुल्क के साथ 25 नवंबर तक भर सकते हैं। अध्यक्ष ने बताया कि इंटर में अब तक 12 लाख, 74 हजार, 69 विद्यार्थी फॉर्म भर चुके हैं। वहीं, मैट्रिक में 15 लाख, 97 हजार, 646 विद्यार्थी अब तक परीक्षा फॉर्म भर चुके हैं। इसके साथ-साथ इंटर व मैट्रिक परीक्षार्थी जो रजिस्ट्रेशन से वंचित हैं, वो अब 23 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। परीक्षा समिति ने कहा कि सत्र 2023-25 के विद्यार्थी, यानी 2025 वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी का अगर किसी कारण से अब तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म नहीं भरा है तो वे 23 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करा कर 25 नवंबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। इससे पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 21 नवंबर थी, जिसे छात्रहित में बढ़ाकर विलंब शुल्क के साथ 23 नवंबर तक कर दिया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को हस्ताक्षर युक्त रजिस्ट्रेशन कार्ड अपलोड करने की तिथि बढ़ा दी है। परीक्षा समिति ने कहा है कि वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए पंजीकृत विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन कार्ड पर हस्ताक्षर कर 19 से 21 नवंबर तक अपलोड कर सकते हैं। 21 नवंबर तक विद्यार्थी माता-पिता व अभिभावक के हस्ताक्षरित घोषणा युक्त डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड को शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा समिति के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करना है, नहीं तो परीक्षा में शामिल होने के वंचित कर दिया जाएगा।

You may have missed