December 23, 2024

PATNA : पूर्व MLC रणबीर नंदन ने किया छठ पूजा सामग्री का वितरण

पटना। जदयू के पूर्व विधान पार्षद व प्रदेश प्रवक्ता डॉ. रणबीर नंदन ने बांकीपुर विधानसभा स्थित दुजरा देवी स्थान में जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के पटना साहिब लोकसभा प्रभारी मनोज निषाद, पटना सदर प्रखंड के जदयू अध्यक्ष अवधेश प्रसाद सिन्हा, कार्यक्रम संयोजक छोटे कानू के नेतृत्व में छठ व्रतियों के बीच सूप, नारियल, फल एवं अन्य पूजन सामग्रियों का वितरण किया। इस मौके पर डॉ. नंदन ने कहा कि छठ महापर्व में अमीर-गरीब सब लोग एकत्रित होकर भगवान भास्कर की अराधना करते हैं। इस पर्व में शुद्धता व सेवा भाव का बड़ा ही महत्व है और लोग अपने सामर्थ के अनुसार छठव्रतियों की सेवा करते हैं। इस महापर्व को बिहार का सबसे महान त्योहार कहा जाता है। अब तो इसकी महत्ता ग्लोबल हो रही है। भारत के बाहर भी बिहारवासी पूरे विधि विधन के साथ छठ व्रत कर रहे हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed