पूर्व विधायक सुमित सिंह से आश्वस्त होकर अनशन तोड़ा
जमुई।तीन दिन से जमुई सदर अस्पताल मे जमुई के इन्दपै ग्राम निवासी धर्मराज राय जी बैठे हुए थे ।देर रात जेडीयू नेता एवं चकाई के पूर्व विधायकसुमित कुमार सिंह ने जिलाधिकारी और सिविल सर्जन से बात कर उन्हें उनकी सारी मांग पूरा धर्मराज राय करने का आश्वासन दिला जूस,मिठाई खिलाकर अनशन समाप्त करवाया।
उल्लेखनीय है कि धर्मराज राय जिला में स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही एवं अकर्मण्यता को लेकर धरना पर बैठे थे।जिला अस्पताल द्वारा इलाज में लापरवाही एवं जिला के मरीजों की समस्याओं को जिला प्रशासन द्वारा गंभीरता से ना लेने के कारण धर्मराज राय नामक व्यक्ति दुखी होकर अस्पताल परिसर में अनशन करने पर मजबूर हो गए। हालांकि सरकार एवं प्रशासन द्वारा तब भी उन्हें गंभीरता से नहीं लिया गया। इस मामले की सूचना पाकर पूर्व विधायक सुमित वहां पहुंचे उन्होंने धर्मराज की पीड़ा को विस्तारपूर्वक सुना।उनके समस्याओं को समझने के बाद उन्होंने सिविल सर्जन एवं जिलाधिकारी को इससे अवगत कराया उन्होंने धर्मराज को आश्वासन दिया। उनकी समस्याओं पर सरकार द्वारा उचित ध्यान दिया जाएगा पूर्व विधायक का आश्वासन के बाद धर्मराज उनके हाथों से जूस पीकर अनशन तोड़ने पर तैयार हुए जिले में इस खबर की चर्चा जोरों पर हैं।