February 5, 2025

PATNA : डीएम-एसएसपी ने वज्र गृह पहुंच EVM वेयरहाउस का किया निरीक्षण

पटना। 2024 लोकसभा चुनाव जल्द होने की संभावना है। चुनाव आयोग के निर्देश पर पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह व SSP राजीव मिश्रा ने आज फुलवारीशरीफ प्रखंड परिसर स्थित EVM वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया। बता दे की भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार यह एक नियमित निरीक्षण था। बता दे की CCTV से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। दोनों अधिकारियों ने वेयरहाउस में रखे गए EVM और वीवीपैट कक्ष को देखा और वहां की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया। बता दे की वेयरहाउस में इलेट्रानिक्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड हैदराबाद ने एम-3 मशीनों को रखा है। इन मशीनों का लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल किया जाना है। मशीन का भौतिक सत्यापन भी कर लिया गया है। निरीक्षण के समय अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर, वरीय नोडल पदाधिकारी, ईवीएम कोषांग, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, पटना सदर के अलावा फुलवारीशरीफ के सीओ-बीडीओ समेत अन्य अफसर उपस्थित थे।

You may have missed