November 22, 2024

नीतीश केके पाठक को ईमानदार अधिकारी बता रहे पर वे मुख्यमंत्री की भी नहीं सुनते : राबड़ी देवी

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश के बावजूद भी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक नहीं मान रहे हैं। इस मसले को लेकर लगातार बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में हंगामा जारी है। इस बीच बिहार विधान परिषद् में नेता विपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने एक बार फिर केके पाठक के बहाने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि केके पाठक का कोई अधिकार नहीं है कि किसी भी विश्वविद्यालय के वीसी को बुलाकर बैठक करें। वह अधिकार सिर्फ महामहिम राज्यपाल को होता है। मुख्यमंत्री एक तरफ कहते हैं कि केके पाठक बहुत ईमानदार हैं और दूसरी तरफ वह मुख्यमंत्री के आदेश को ही नहीं मान रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि केके पाठक का कोई अधिकार नहीं है कि किसी भी विश्वविद्यालय के वीसी को बुलाकर बैठक करें। वह अधिकार सिर्फ महामहिम राज्यपाल को होता है। मुख्यमंत्री एक तरफ कहते हैं कि केके पाठक बहुत ईमानदार हैं और दूसरी तरफ वह मुख्यमंत्री के आदेश को ही नहीं मान रहे हैं। उन्होंने जमकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा और साफ साफ कहा कि देखिए बिहार में कैसी सरकार है। सरकार के बातों को भी अफसर नहीं सुन रहे हैं। आप ही बताइए कि किस तरह का सरकार बिहार में नीतीश कुमार चला रहे हैं। सत्ता पक्ष के विधायक भी बार-बार जिसकी कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं उनपर मुख्यमंत्री का बयान गलत है। सरकारी स्कूल के समय को लेकर बिहार में संग्राम छिड़ा हुआ है। केके पाठक ने सुबह 9 बजे शाम 5 तक स्कूल की घंटी निर्धारित की है। वहीं नीतीश कुमार ने सदन में दो दिन अपने बयान में कहा कि समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक ही ठीक है। उसके बावजूद शिक्षा विभाग ने अब तक सीएम के नए आदेश को लेकर कोई पत्र जारी नहीं किया है। इसी बीच केके पाठक के एक वायरल वीडियो से हड़कंप मच गया है। इस वीडियो में वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान केके पाठक शिक्षकों को गाली देते नजर आ रहे हैं।

 

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed