PATNA : युवा कांग्रेस का 61वां स्थापना दिवस मनाया गया
पटना। भारतीय युवा कांग्रेस का 61वां स्थापना दिवस सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में मनाया गया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष दौलत इमाम ने झंडोत्तोलन किया। मौके पर बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा भी उपस्थित थे।
श्री इमाम ने युवा कांग्रेसजनों को प्रतिज्ञा दिलाते हुए कहा कि सच्ची निष्ठा एवं लग्न के साथ कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेें। बिना डरे, बिना झुके सदैव संविधान की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहे।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस के अबू तनवीर, सूरज कुमार, शारीकुज्जमा फारूकी, राजा रजेश, अरफराज साहिल, मुकुल यादव, बिट्टू यादव, पूनम यादव, विशाल यादव, शशि रंजन, निरंजन कुमार के अलावे बड़ी संख्या में युवा काग्रेसजन उपस्थित थे।