September 19, 2024

कोसी चेंबर आफ कॉमर्स का स्थापना दिवस : उपमुख्यमंत्री बोले- कोसी क्षेत्र में विकास की अभी और आवश्यकता

  • बिहार के विकास में कोसी चैंबर्स आफ कॉमर्स की भूमिका महत्वपूर्ण

सहरसा। शुक्रवार को कहरा कुट्टी स्थित मंगलम मैरिज रिसोर्ट में कोसी चेंबर आफ कॉमर्स के स्थापना दिवस पर स्थापना दिवस समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, विशिष्ट अतिथि मंत्री डॉ. आलोक रंजन, नीरज कुमार बबलू व स्थानीय सांसद दिनेश चंद्र यादव सहित अन्य गणमान्य अतिथि सम्मिलित हुए।कार्यक्रम का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री ने अन्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलन कर किया।
अपने संबोधन में उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बिहार के विकास में कोसी चेंबर आफ कॉमर्स की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। खासकर कोसी क्षेत्र के बारे में सरकार को विकास से संबंधित सभी क्षेत्रों की कॉमर्स से मिलती है। सरकार सदैव इनके द्वारा दिए गए सुझावों पर गंभीरतापूर्वक विचार करती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार लगातार बिहार में उद्योग और व्यापार को बढ़ावा दे रही है। कोसी क्षेत्र में विकास की अभी और आवश्यकता है। इसलिए हम कॉमर्स के उपस्थित पदाधिकारियों से आग्रह करते हैं कि इस क्षेत्र के उद्योग और व्यापार के विकास के लिए जो भी आवश्यकता हो, इस संबंध में अपनी बहुमूल्य राय आप सरकार को अवश्य दें, जिससे सरकार इस संबंध में आवश्यक कदम उठा सके।


कार्यक्रम को कला संस्कृति एवं युवा मंत्री डॉ. आलोक रंजन, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार बबलू व सांसद दिनेश चंद्र यादव, कोसी चेंबर आॅफ कॉमर्स के अध्यक्ष अर्जुन दहलान, महासचिव विवेक विशाल, उपाध्यक्ष प्रेम कुमार अग्रवाल, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मनीष तिवारी सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया, जिसमें उद्योग व्यापार के विकास से संबंधित अवरोध, समस्याएं और उसके समाधान पर सुझाव दिए गए।
इस मौके पर सुशील कुमार सिंह, राजेश पचेरिया, संजीव कुमार, सचिव विजय बगेरिया, रितेश तिवारी, शशि शेखर सम्राट, रंजीत दास, पंकज गुप्ता, जय चौहान, संदीप कुमार, सीए नीरज केसरी, नीरज झा, गुरुजी निकुन तुलसियान, रितेश तुलसियान, आलोक जैन, बिहार चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तरफ से मुकेश जैन और अमित मुखर्जी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed