November 22, 2024

स्वतंत्रता दिवस को लेकर गांधी मैदान में आम लोगों की एंट्री बंद, तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

पटना। पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होने वाले झंडोत्तोलन को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। गांधी मैदान में आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह के द्वारा शुक्रवार को इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया। आदेश में कहा गया है कि 15 अगस्त की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा पटना के गांधी मैदान में 15 अगस्त तक आम लोगों की एंट्री पर रोक रहेगी। बता दे की 15 अगस्त को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी मैदान में झंडोत्तोलन करेंगे। पटना गांधी मैदान में इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह, 2024 की तैयारी हेतु पदाधिकारियों एवं विभागों को दायित्व सौंपा गया है। जिलाधिकारी के द्वारा कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग, पटना प्रमंडल को निदेश दिया गया है कि अनुमोदित नक़्शा के अनुसार बैरिकेडिंग की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करें। बैरिकेडिंग सुदृढ़ रहनी चाहिए। गाँधी मैदान का समतलीकरण तथा इसके चहारदीवारी के सभी प्रवेश द्वार की आवश्यकतानुसार मरम्मति की जाएगी। परेड निरीक्षण तथा झाँकियों के रास्तों एवं प्रवेश द्वारों में आवश्यकतानुसार ब्रीक पिचिंग की जाए। गांधी मैदान में बैठने की व्यवस्था समुचित रूप से की जायेगी। नजारत उप समाहर्ता एवं अपर जिला दण्डाधिकारी विधि-व्यवस्था को निदेश दिया कि नयाचार के अनुसार योजनाबद्ध ढंग से बैठने की व्यवस्था की जाए। दीर्घा में आने-जाने के रास्ते पर सूचना एवं निर्देश की व्यवस्था की जाए ताकि सुलभता से सभी लोग अपना निर्धारित स्थान ग्रहण कर सके। नगर निगम तथा विद्युत कार्य प्रमंडल, पटना गाँधी मैदान में विद्युत की व्यवस्था करेगा। गाँधी मैदान के चारों ओर अवस्थित सभी हाईमास्ट लाईट को चालू हालत में रखेंगे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संयुक्त परेड में संचालन हेतु पूर्व वर्ष की भाँति वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना पूर्वाभ्यास के पूर्व सम्बंधित सैनिक/अर्द्ध-सैनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों की एक बैठक अपने स्तर पर करते हुए इस हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। परेड का रिहर्सल दिनांक 1 अगस्त से प्रारंभ है जो 13 अगस्त तक होगा। कुल 19 टुकड़ी भाग ले रही है। रिहर्सल के लिए सभी टुकड़ियों की निर्धारित समय पर उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही लोक प्रसाधन एवं जन सुविधा की व्यवस्था की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि रिहर्सल के दौरान पेयजल, चिकित्सा दल तथा अन्य सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित रहनी चाहिए। कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग सभी वाटर हाईड्रेन्ट्स एवं नलों को चालू करेंगे। परेड में भाग लेने वालों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। पटना नगर निगम द्वारा समारोह के पूर्व गाँधी मैदान के अतिरिक्त इसके चारों तरफ, भीतरी एवं बाहरी भाग तथा पार्क की भी विशेष रूप से सफाई करायी जायेगी। साथ ही गांधी मैदान के चारों ओर ज निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग वाटर टैंकर के साथ-साथ वाटर एटीएम भी लगाएंगे। कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल गाँधी मैदान में अवस्थित सभी वाटर हाईड्रेन्ट्स एवं नलों को चालू रखेंगे। कार्यपालक अभियंता, पटना नगर निगम जलापूर्ति प्रमंडल, पटना एवं कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग जलापूर्ति की सुदृढ़ व्यवस्था रखेंगे।  प्राथमिक उपचार हेतु समुचित संख्या में अलग-अलग अस्थायी चिकित्सा केन्द्र गाँधी मैदान में खोले जायेंगे, जिनमें अलग-अलग चिकित्सक, प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारी आवश्यक दवाओं एवं उपकरणों के साथ निर्धारित यूनिफॉर्म में प्रतिनियुक्त रहेंगे। सभी केन्द्र पर एम्बुलेंस, स्ट्रेचर्स भी उपलब्ध रहे ताकि आपात स्थिति में उपयोग किया जा सके। सभी महत्वपूर्ण गेट के नजदीक भी एम्बुलेंस की प्रतिनियुक्ति चिकित्सक के साथ की जायेगी। स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर यातायात प्रबंधन हेतु समुचित व्यवस्था पुलिस अधीक्षक, यातायात द्वारा की जाएगी। पटना मेट्रो रेल कॉर्पाेरेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों सहित सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर ट्रैफिक प्लान बनाया जाएगा। ट्रैफिक प्लान से संबंधित सूचना अखबारों में ससमय प्रकाशित की जाए ताकि लोग समारोह के समय वैकल्पिक मार्ग का चुनाव कर सके।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed