November 14, 2024

बिहार दिवस की तैयारियों को लेकर गांधी मैदान में सुबह टहलने वालों को छोड़कर अन्य लोगों के इंट्री बंद, आदेश जारी

पटना। बिहार दिवस को लेकर सरकार और प्रशासन अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गया हैं। जिसके तहत गांधी मैदान में ‘बिहार दिवस समारोह 2023’ की पूर्व तैयारी की जाने लगी है। यह तीन दिवसीय समारोह 22, 23 और 24 मार्च 2023 को होगा। इसे लेकर प्रशासन की ओर से कई निर्णय लिए गए हैं। जिसके तहत आज से गांधी मैदान में मॉर्निंग वॉक करने आने वाली लोगों के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को गांधी मैदान में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बिहार सरकार की अध्यक्षता में पटना आयुक्त कार्यालय, पटना प्रमंडल के द्वारा बैठक किया गया। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि बिहार दिवस कार्यक्रम की पूर्व समस्त तैयारियों हेतु मॉर्निंग वॉकर्स को छोड़कर अन्य बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश-निषेध हेतु गाँधी मैदान के गेट नं. 1 और 2 को छोड़कर सभी गेट को तत्काल प्रभाव से 24 मार्च 2023 तक विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से बंद कर दिया गया है। पटना के डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आदेश जारी कर कहा गया है कि उक्त अवधि में मॉर्निंग वाकर्स प्रतिदिन प्रातः 10:00 बजे तक गांधी मैदान का उपयोग कर सकेंगे।

बिहार दिवस पर पटना के गांधी मैदान में लगने वाले तीन दिवसीय मेले में आने वाले लोगों के लिए काफी तैयारियां की जाएगी। जिसके तहत उन्हें आलू की जलेबी, छेने का पुआ, धनरुआ की लाई सहित 100 से अधिक विभिन्न तरह के व्यंजन का स्वाद चखने को मिलेगा। 22 मार्च से बिहार दिवस की शुरुआत होगी। इसके साथ ही बिहार सरकार के तहत आने वाली कई विभागों के द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन भी इन 3 दिनों के अंदर किया जाएगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed