December 23, 2024

बांका में 610 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त : समस्तीपुर में होनी थी सप्लाई, एक तस्कर सहित पिकअप चालक गिरफ्तार

बांका। बिहार के बांका जिले में शराब तस्करी कर लोगों तक शराब पहुंचाने का ऐसा-ऐसा जुगाड़ निकालते हैं कि जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। बिहार में शराब बंदी लागू है शराब पीना और बेचना दोनों कानून अपराध है। लेकिन क्षेत्र में शराब तस्कर लोगों के बीच शराब पहुंचाने के ऐसे-ऐसे तरीके ढूंढ निकालते हैं कि जिसे देखकर पुलिस भी हैरान हो जाते हैं। बता दे की मंगलवार को बांका में लकड़ी के दरवाजों में छिपा कर पिकअप वाहन से 610 लीटर अंग्रेजी शराब लेगी जा रही थी। जिसे पुलिस ने गुप्त सूचना पर धर दबोच लिया। वही मौके से एक शराब तस्कर और एक चालक को गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार दोपहर 2:00 बांका के धनकुंड थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को पकड़ा है। बता दे की लकड़ी के दरवाजे में छिपाकर अवैध शराब की सप्लाई करने वाले गिरोह को धनकुंड पुलिस ने पकड़ा है। वही इस लाखों रुपए की अवैध शराब को तस्करी करके समस्तीपुर में सप्लाई किया जाना था। लेकिन उससे पहले ही धनकुंड थाना क्षेत्र में पुलिस ने जाल बिछाकर पिकअप वाहन को धर दबोच लिया। नए साल जश्न को लेकर शराब तस्करी क्षेत्र में लगातार बढ़ गई है। जिसको देखते हुए स्थानीय पुलिस एवं उत्पाद विभाग की टीम भी मुस्तैद है।

जिसको लेकर लगातार झारखंड बॉर्डर से शराब पार होने के दौरान शराब को धर दबोच लिया जा रहा है। वही इस मामले को लेकर धनकुंड थाना अध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जाल बिछाते हुए धनकुंड थाना क्षेत्र के काठबनगांव पुल के पास पुलिस को देखकर एक पिकअप वाहन तेज रफ्तार में भागने लगा। जिसे पुलिस के माध्यम से खदेड़ कर पकड़ा गया। पिकअप वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें लकड़ी का दरवाजा रखा हुआ था। पुलिस ने शक के आधार पर जब दरवाजे की तलाशी ली गई तो दरवाजे में बॉक्स बनाकर शराब रखी गई थी। जिसके बाद तलाशी लेने के दौरान 2121 बोतल कुल 610 लीटर विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। मौके से वाहन चालक समस्तीपुर जिले के मोदीनगर थाना क्षेत्र निवासी संतोष राय एवं शराब तस्कर सनोज कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed