भागलपुर में पुलिस को मिली बड़ी कमियाबी : ट्रक के साथ अंग्रेजी शराब जब्त, 5 तस्कर सहित चालक गिरफ्तार
भागलपुर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू हैं। वही इस क्रम में भागलपुर के नवगछिया भवानीपुर ओपी थाना क्षेत्र के भोजू टोल कंकला बहियार के समीप अंग्रेजी शराब जब्त कर ट्रक चालक सहित 5 तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। वही गिरफ्तार ट्रक चालक की पहचान मोहम्मद नदीम के रूप में की गई है। वही इस संबंध में भवानीपुर ओपी अध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि शराब की बड़ी खेप लाए जाने की सूचना मिली थी। वही सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस बल के साथ कारवाई की गई है। वही शराब को ट्रक में बने बॉक्स मैं ढककर लाया गया था। गिरफ्तार चालक से पूछताछ व उसके मोबाइल डिटेल के आधार पर स्थानीय तस्करों की सुराग तलाश कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।