इंटर परीक्षा में फिर इंग्लिश का प्रश्नपत्र व्हाट्सएप पर टेलीग्राम ग्रुप में वायरल, मचा हड़कंप
पटना। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का आज चौथा दिन है। आज पहली पाली में इंग्लिश और दूसरे पाली में हिस्ट्री की परीक्षा है। पटना में परीक्षा से 30 मिनट पहले अंग्रेजी का पेपर टेलीग्राम और वॉट्सऐप ग्रुप में वायरल हो रहा है। एग्जाम सेंटर के बाहर छात्र मोबाइल से आंसर तैयार करते भी दिखे। इंटर की अब तक जितनी भी परीक्षाएं हुई हैं, उनके क्वेश्चन पेपर्स परीक्षा से कुछ देर पहले ही वायरल हो गए थे। अब इसका मिलान तभी हो पाएगा जब परीक्षार्थी परीक्षा देकर निकलेंगे। पटना और बेतिया में सुबह 9 बजे ही इंग्लिश के क्वेश्चन वॉट्सऐप और टेलीग्राम के ग्रुप में पहुंचने लगे। बता दें कि कल परीक्षा से 30 मिनट पहले ही ये पेपर छात्रों के पास पहुंच गया। वायरल प्रश्न पत्र और एग्जाम में दिए पेपर के 5 सवाल हूबहू थे। बिहार बोर्ड की इंटर की परीक्षा में हर पेपर के ठीक पहले एग्जाम सेंटर्स पर संबंधित सब्जेक्ट के प्रश्नपत्र वायरल हो रहे हैं। गणित, हिंदी और केमिस्ट्री की परीक्षा के दौरान ये सब हुआ। गणित और हिंदी का वायरल पेपर तो फर्जी निकला, मगर केमिस्ट्री के पेपर में 5 प्रश्न हूबहू मैच कर गए। वो भी उसी क्रम में, जैसा ओरिजिनल प्रश्नपत्र में थे। परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले टेलीग्राम और वॉट्सऐप ग्रुप पर क्वेश्चन पेपर के कुछ हिस्से आ जाते हैं। साथ में उसके जवाब भी होते हैं।
10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे
परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले प्रवेश कर लेना सभी परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक है देर से आने वाले छात्र छात्राएं इस परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। पहली पाली की परीक्षा 9:30 बजे पूर्वाह्न से शुरू होगी और दूसरी 1:45 बजे अपराह्न से शुरू होगी। सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर तक धारा 144 प्रभावी रहेगा। वही परीक्षा को बेहतर संचालन और सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए बिहार बोर्ड के द्वारा एक बिहार बोर्ड एनुअल एग्जामिनेशन 2023 के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है। जिसमें सभी जिले के डीएम दिए और बिहार बोर्ड के वरीय पदाधिकारी शामिल है।