November 8, 2024

इंटरमीडिएट परीक्षा के चौथे दिन शुरू हुई अंग्रेजी की परीक्षा, दूसरी पाली में हिंदी का एग्जाम

पटना। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा का आज चौथा दिन है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 09:30 बजे से शुरू हो गई है। परीक्षार्थियों की एंट्री से पहले चेकिंग की गई। पहली पाली में आज विज्ञान और वाणिज्य संकाय के परीक्षार्थियों के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा चल रही है। 12:45 बजे तक परीक्षा चलेगी। वहीं, दूसरी पाली में कला संकाय और वोकेशनल कोर्स के परीक्षार्थियों के लिए हिन्दी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:15 बजे तक चलेगी। बिहार बोर्ड द्वारा नकल करते हुए पहले दिन कुल 51, दूसरे दिन 39 और तीसरे दिन 45 छात्र-छात्राओं को निष्कासित किया गया था। कुल मिलाकर अब तक 135 छात्र-छात्राओं को निष्कासित किया जा चुका है। इस साल 12वीं की परीक्षा राज्य भर के 1,523 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मुताबिक बिहार बोर्ड परीक्षा में 6,26,431 लड़कियां और 6,77,921 लड़के शामिल होंगे। जिला प्रशासन ने कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए 150 मजिस्ट्रेट के साथ 1500 से अधिक पुलिस जवान को तैनात किया है। पटना शहर में स्थित सदर अनुमंडल में 37, पटना सिटी में 13, दानापुर में 12, बाढ़ में 7, मसौढ़ी में 5 और पालीगंज में 4 परीक्षा केन्द्र बनाया गया हैं। डीएम शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश पर पटना सदर अनुमंडल में 81 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 12 गश्ती मजिस्ट्रेट, 6 जोनल मजिस्ट्रेट-सह- उड़नदस्ता पदाधिकारी के साथ 4 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी और पर्याप्त संख्या में की प्रतिनियुक्ति की गई है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed