पूर्णिया में दिनदहाड़े अपराधियों ने की इंजीनियरिंग के छात्र की हत्या, सीने में मारी गोली

पूर्णिया। जिले के मधुबनी टीओपी क्षेत्र के मंझली चौक में अपराधियों ने दिनदहाड़े इंजीनियरिंग के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। मंगलवार की सुबह करीब 10:30 बजे छात्र अपने दो दोस्तों के साथ मंझली चौक से होते हुए डीएवी चौक की ओर जा रहा था।

उसी दौरान सामने से एक बाइक पर सवार तीन अपराधी आए और छात्र के बाइक में सटा दिया। छात्र और उसके दोस्त कुछ कह पाते, इससे पहले एक अपराधी ने छात्र के सीने में गोली में मार दी।

गोली लगते ही वह बाइक से गिर गया। फायरिंग से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायल युवक का दोस्त (बाइक चालक) स्थानीय लोगों की मदद उसे सदर अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने युवक के पीठ में गोली मारी है। हत्या के कारणों का पता लगया जा रहा है।

मृतक की पहचान सिपाही टोली निवासी कमलेश झा (संगीत शिक्षक) के बेटे हर्ष कुमार झा (21) के रूप में हुई। परिजनों का कहना है कि हर्ष भुवनेश्वर में बीटेक पहले वर्ष का छात्र है। लॉकडाउन के दौरान कॉलेज बंद होने वह पूर्णिया आ गया था।  हर्ष दो भाई-बहन से सबसे बड़ा था।

परिजनों का कहना है कि हर्ष मंगलवार की सुबह दोस्त सोनू और प्रकाश के साथ डीएवी चौक के पास जा रहा था। इसी दौरान अपराधियों ने हत्या कर दी। पुलिस से अपील है कि वह इस मामले को गंभीरता से ले और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे।

You may have missed