February 23, 2025

चैती छठ को लेकर पटना में घाटों के निर्माण में जुटा नगर निगम, शौचालय समेत होगी कई सुविधाए

पटना। चैती छठ को लेकर पटना के घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ता है। इसे देखते हुए पटना नगर निगम पहले से ही घाटों की तैयारियों में लग गया है। निगम की ओर से टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गई है और साथ ही वर्क ऑर्डर भी हो गया है। छठ के लिए रास्ता निर्माण, लाइटिंग, नदी में बैरिकेडिंग, घाटों पर व्यवस्था, वाच टावर का निर्माण, अस्थायी शौचालय, चेंजिंग रूम आदि की व्यवस्था की जाएगी। पटना नगर निगम सशक्त स्थाई समिति के सदस्य इंद्रदीप कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि बांकीपुर अंचल में 12 घाट तैयार हो रहे हैं। इसमें काली घाट, पटना कॉलेज घाट, कदम घाट, कृष्णा घाट, गांधी घाट, बरहरवा घाट, लॉ कॉलेज घाट, रानी घाट, रोशन घाट, चौधरी टोला घाट और पथरी घाट शामिल है। अन्य अंचल में भी घाट को तैयार किया जा रहा है। अगले हफ्ते से पानी का लेवल देखने के बाद नदी में बैरिकेडिंग शुरू की जाएगी। पाटलिपुत्र अंचल में सात गंगा घाटों पर छठ महापर्व की तैयारी की जा रही है। पाटीपुल, दीघा 93, दीघा 83, दीघा 88, एलसीटी घाट, बांसघाट और कलेक्ट्रेट घाटों का चयन किया गया है। वहीं, कंकड़बाग अंचल में पटना वन प्रमंडल के पार्कों में स्थित तालाबों में अर्घ्य की व्यवस्था की जाएगी। पार्क प्रमंडल से समन्वय स्थापित कर निगम तैयारी कराएगा। इसके लिए तालाब के पानी को अच्छे से साफ करके उसे सजाया जाएगा।

You may have missed