फुलवारीशरीफ में कार्रवाई के बाद भी नहीं मान रहे अतिक्रमणकारी, जमाने के बाद भी कर रहे अतिक्रमण, लोग परेशान
- अतिक्रमण हटाने वाले अधिकारी केवल कर रहे खानापूर्ति, विशेष अभियान बना दिखावा
पटना, अजीत। फुलवारीशरीफ़ मे पटना-फुलवारी खगौल मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण कर खड़ा किए गए वाहन और सड़क किनारे लगाने वाली दुकान से सड़क संकड़ी हो गई। अतिक्रमण हटाओ विशेष अभियान केवल दिखावा। बनकर रह गया। अतिक्रमण हटाने की खानापूर्ति कर कोर्ट और सरकार को जिम्मेवार अधिकारी ठेंगा दिखा रहे। फुलवारी शरीफ नगर परिषद इलाके में लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है उसके बावजूद अतिक्रमण हटाने के के चंद घंटे बाद दोबारा अतिक्रमण हो जा रहा है। अतिक्रमण हटाने के बाद नगर परिषद के कर्मी लाउडस्पीकर लेकर दोबारा अतिक्रमण लगाने वालों को चेतावनी जरूर दे रहे हैं लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं है। इतना ही नहीं अब तक हजारों रुपए जुर्माना भी वसूला जा चुका है जो लोग दोबारा अतिक्रमण कर रहे हैं उनसे,उसके बावजूद अतिक्रमण की समस्या यहां समाप्त नहीं हो रही है। फुलवारी शरीफ चुनौती कुआं से लेकर शहीद भगत सिंह चौक चौराहा महत्वाना सदर बाजार रोड फुलवारी शरीफ नया टोला रोड फुलवारी शरीफ ईसापुर रोड मैं हल के दिनों में कई बार अतिक्रमण हटाया गया लेकिन अतिक्रमण करने वाले नहीं मान रहे हैं। अतिक्रमण हटाने के दौरान नाला पर से अतिक्रमण हटाया गया लेकिन दोबारा लोग अतिक्रमण कर बना ले रहे हैं। हालत यह है की चुनौती कुआं से सदर बाजार जाने वाली सड़क पर आने-जाने में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है वाहन चालक को छोड़ दीजिए पैदल आने-जाने में भी लोगों को बहुत परेशानी होती है। पेठीया बाजार पुरानी भट्ठी मोड़ के पास सड़क पर इस तरह कब्जा करके फुटपाथ की दुकानदार फल सब्जी की दुकान लगाते हैं जिससे पैदल आने जाने वालों के लिए भी जगह नहीं बचती है। रानीपुर मोड़ के पास स्थित इस कदर अतिक्रमण के चलते खराब हो जाती है कि वहां घंटों जाम लग जाता है। यहां फंसे लोगों को वापस लौटकर दूसरे मार्ग से आगे बढ़ाने की मजबूरी रोज देखा जा सकता है। कोई शहीद भगत सिंह चौक से लेकर ईसापुर जाने वाली मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण किए वर्षों से लोग पक्का निर्माण किए हुए हैं लेकिन अतिक्रमण हटाने वाले सिर्फ खाना पूर्ति करके चले जाते हैं। रोजाना शहीद भगत चौक से लेकर चुनौती कुंआ ईसापुर जाने वाली मार्ग पर लंबी-लंबी वाहनों की कतारे लगी रहती है और लोग जाम में रेंगते के निकलने को मजबूर है। इस मार्ग पर जहां का अस्थाई ऑटो स्टैंड बना दिया गया है जिससे ऑटो चालकों की मनमानी से लोग परेशान हैँ। शहर में अतिक्रमण के चलते अनिसाबाद गोलंबर से लेकर एम्स रोड सहित भगत सिंह चौक खगौल लख तक रोजाना लंबा-लंबा जाम में हजारों वाहन फंस रहते हैं। इस मार्ग से गुजरने वाले स्कूल वाहन और एंबुलेंस भी घंटो जाम में रहते हुए आगे निकलते हैं। शहीद भगत सिंह चौक से लेकर टमटम पड़ाव और ब्लॉक मोड़ तक जाम की समस्या और भी विकराल हो गई है। शहीद भगत सिंह चौक फुलवारी शरीफ थाना गोलंबर के पास ऑटो चालकों की मनमानी से शहीद भगत चौक इस कदर जाम से करता रहता है कि यहां से गुजरते हुए वाहन को काफी समय लग जाता है। इस चौक पर पुलिस का चेक पोस्ट और ट्रैफिक पुलिस के जवान भी तैनात रहते हैं बावजूद लंबा जाम को समाप्त करने में नाकाम साबित हो रहे हैं। चुनौती कुआं सदर बाजार रोड में फल और सब्जी ठेला चालकों की मनमानी इस कदर हावी है कि बीच सड़क पर ठेला लगाकर दुकानदारी करते हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि अतिक्रमण हटाने के बाद दोबारा अतिक्रमण नहीं लगे इसके लिए ठोस कार्रवाई हो।