मुंगेर में नक्सलियों व एसटीएफ में मुठभेड़, दोनों ओर से चली 50 राउंड गोली, अब भी चल रहा सर्च ऑपरेशन
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/09/encounter.jpg)
मुंगेर । जिले के धरहरा प्रखंड के लड़ैयाटांड़ के सखौल कोल गांव में नक्सली कमांडर प्रवेश दा, सुरेश कोड़ा, नारायण कोड़ा सहित 20 से 25 नक्सलियों के छिपे होने की सूचना पर एसपी जगुन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी के निर्देश पर नक्सलियों की टोह में एएसपी अभियान राजकुमार राज व एसटीएफ डीएसपी सुनील शर्मा के नेतृत्व में एसटीएफ जमालपुर की टीम रविवार की देर शाम सखौल कोल गांव पहुंची।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
एसटीएफ को आते देख पेड़ पर छिपे नक्सलियों ने थाली व ढोल बजाना शुरू किया। ढोल व थाली की आवाज सुनकर एसटीएफ सतर्क हो गई। इसके बाद नक्सलियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। जवाब में एसटीएफ ने गोली चलाई। इस दौरान दोनों ओर से 50 राउंड गोली चली।
परंतु मुठभेड़ में ना किसी नक्सली और ना ही किसी पुलिस कर्मी के मरने की सूचना है। अगले दिन फिर एसटीएफ की टीम व लड़ैयाटांड़ थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से नक्सल प्रभावित गांव मथुरा, गोरैया, न्यूपेसरा, घटवारी, सखोल कोल आदि गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया।
इस सर्च ऑपरेशन में लकड़ी काटने वालों और लेवी पहुंचाने वाले तत्वों की तलाश की गई। सर्च अभियान के दौरान अवैध तरीके से लकड़ी काट रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
जिसकी पहचान सखौल गांव के प्रवेश मांझी पिता चंद्रशेखर मांझी के रूप में हुई है। एएसपी अभियान राज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ वन कानून के तहत एफआईआर होगी।