January 10, 2025

गया में अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़, एनकाउंटर में कुख्यात को लगी गोली

गया। बिहार के गया जिले में शुक्रवार सुबह पुलिस की टीम और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन के दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई, फायरिंग की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। वही इस एनकाउंटर में एक कुख्यात अपराधी के घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि एनकाउंटर के दौरान गोली उसके पैर में लगी जिसके कारण वह घायल हो गया। जिले के डेल्हा थाना क्षेत्र के लोको कॉलोनी मुहल्ले में कुख्यात अपराधियों व पुलिस टीम के बीच गोलीबारी हुई। पुलिस के इनकाउंटर एक्सपर्ट ने कुख्यात पगला मांझी को पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने घायल अवस्था में पगला मांझी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही डेल्हा इलाके में छापेमारी जारी है। सिटी एसपी के निर्देश पर वहां काफी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी। पुलिस टीम को पगला मांझी के डेल्हा थाना क्षेत्र के लोको कॉलोनी मुहल्ले में छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सिटी एसपी की मॉनीटरिंग में ऑपरेशन शुरू हुआ। सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने एक विशेष टीम का गठन किया। इसमें सिटी डीएसपी धर्मेंद्र भारती, डेल्हा थानाध्यक्ष देवराज इंद्र सहित कई इनकाउंटर एक्सपर्ट पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया। वहीं, शुक्रवार की सुबह पूर्व से चिह्नित किये गये कुख्यात पगला मांझी के ठिकाने पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की और उसे घर से बाहर निकलने को मजबूर किया। लेकिन, अपने आप को चारों तरफ से घिरा देख कुख्यात बदला मांझी ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए वहां से भागने का प्रयास किया। अपने ऊपर फायरिंग होता देख पुलिस टीम ने जबावी फायरिंग कि। इसी कार्रवाई में कुख्यात पगला मांझी के पैर में गोली लगी और जख्मी होकर गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसे इलाज को लेकर तुरंत मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया. घटनास्थल से पुलिस ने एक रिवाल्वर, एक जिंदा कारतूस व दो खोखा जब्त किया।  गया का यह इलाका अति संवेदनशील माना जाता है। यहां रेलवे के कर्मचारियों का आवास है। घटनास्थल से महज 200 मीटर की दूरी पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का प्रतिमा स्थल है, जहां पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई। गुरुवार को जिला मुख्यालय में पुलिस पदाधिकारी की अपराध नियंत्रण को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने मीटिंग की थी। मीटिंग में उन्होंने निर्देश दिया था कि हमें अपराध और अपराधी पर नियंत्रण रखना है, इसके लिए चाहे जो भी कदम उठाना पड़े। शायद इस दिशा-निर्देश पर खरे उतरने के लिए डेल्हा थाना की पुलिस की अपराधियों के साथ मुठभेड़ हुई। पुलिस की यह मुठभेड़ दूसरे थाना क्षेत्र में अपराधियों के लिए बड़ा संदेश है। या तो वह अपराध छोड़कर कहीं और चले जाएं या फिर शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद करें।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed