बिहटा में अपराधियों और पुलिस के बिच मुठभेड़,जान बचाकर भागे माफिया,एक देशी कट्टा,एक देशी रायफल व 15जिन्दा कारतूस व 7खोखा बरामद
बिहटा। राजधानी पटना के बिहटा का जहा एक तरफ चौमुखी विकास हो रहा है वही अपराधियों का सॉफ्ट जॉन भी बन चूका है। आय दिन अपराध और अपराधियों का तांडव जारी है। ताज़ा मामला बीते सोमवार की देर रात्रि का है। बिहटा थाना क्षेत्र के बिंदौल बालू घाट पर पुलिस और अपराधियो के बीच मुठभेड़ हुए।इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से उठ रही गूंज के बाद क्षेत्र में दहशत कायम हो गया।पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर कई राउंड फायरिंग की है।हालाकि गोलीबारी की घटना के बाद किसी की हताहत होने सूचना नही है।पुलिस जब कार्रवाई कर पाती अपराधी सोन नदी के सहारे भाग निकलने में सफल हो गया।पुलिस घटना स्थल से एक देशी रायफल,एक देशी कट्टा,15 जिंदा कारतूस,7 मृत कारतूस को बरामद कर तीन बाइक को जप्त किया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहटा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी आपराधिक घटना की अंजाम देने के लिये योजना बना रहे हैं।जिसके बाद दानापुर डीएसपी 2 पंकज मिश्रा और स्थानीय थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।पुलिस टीम जब घटना स्थल पर पहुंची तो पुलिस को देखते ही अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।वही कार्रवाई की पुष्टि करते हुए डीएसपी टू पंकज मिश्रा ने कहा कि अपराधियो की तरफ से गोली चलाई गई जबकि पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई है।मुठभेड़ में जबतक पुलिस क्षेत्र की घेराबंदी कर अपराधी को गिरफ्तार कर पाते अपराधी रात्रि में अंधेरा का फायदा उठाकर नदी में कूदकर भाग निकलने में सफल हो गया।पुलिस ने मौके से एक राइफल, एक देशी कट्टा, 20जिंदा कारतूस सहित दर्जनों मृत कारतूस एवं तीन बाइक को जप्त किया है।पुलिस माफिया की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।