February 6, 2025

बख्तियारपुर में मुठभेड़, दो एसटीएफ घायल, कुख्यात ढ़ोलकिया फरार

बख्तियारपुर। प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र में बुधवार को कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी के लिये पहुंची पुलिस  पर गोली चला कुख्यात अपराधी संजय उर्फ ढ़ोलकिया के भागने का मामला प्रकाश में आया। हालांकि पुलिस भी मौके पर जबाबी कार्रवाई करते हुए उस पर गोली चलाते उसका पीछा की लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर नौ-दो-ग्यारह हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय उर्फ ढ़ोलकिया के उसके गांव लखीपुर में छुपे रहने की सूचना के बाद सालिमपुर के थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय एसटीएफ के साथ घर पर छापेमारी किये तथा उसके मकान को चारों ओर से घेर लिये लेकिन पुलिस से घिरे रहने के बाबजूद उसने दु:साहस का परिचय देते हुए पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने में सफल रहा। इस दौरान उसने करीब छह राउंड गोली चलायी। सूचना के अनुसार गोलीबारी में एसटीएफ के दो जवानों के मामूली रूप से जख्मी होने की सूचना है हालांकि एसटीएफ के जवानों द्वारा भी जबाबी कार्रवाई करते एक राउंड गोली चलाने की सूचना है। इसके बाबजूद वह पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  फरार कुख्यात पर बख्तियारपुर, सालिमपुर, खुशरूपुर, फतुहा व दीदारगंज थाने में हत्या, लूट व अपहरण जैसे दो दर्जन संगीन मामले दर्ज बताये जाते हैं। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिये लगातार छापेमारी में जुट चुकी है।

You may have missed