नवादा में कल लगेगा रोजगार मेला, गुजरात की कंपनी 20 पदों पर करेगी नियुक्ति
नवादा। नवादा में बेरोजगारों के लिए श्रम संसाधन विभाग की ओर से रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेला नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर में 14 दिसंबर को लगाया जाएगा। संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई.टी.आई.) के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जाएगा। बालाजी मैनपावर रिक्रूमेंट प्राइवेट लिमिटेड गुजरात की कंपनी मशीन ऑपरेटर के 20 पदों पर बहाली लेगी। 10वीं, 12वीं और आई.टी.आई पास शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए। उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है। जॉब लोकेशन गुजरात में होगा। 8,750 रुपए कंपनी सैलरी देगी। कैंटिन भी सुविधा भी होगी उपलब्ध। जॉब कैंप पुरुष और महिला दोनों के लिए है। इच्छुक युवा अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र और आधार की छायाप्रति, रंगीन फोटो और बायोडाटा के साथ संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई.टी.आई.) के प्रागंण में अवसर का लाभ उठा सकते है। रोजगार कैम्प प्रातः 11:00 बजे लगेगा। जो एनसीएस पोर्टल पर निबंधित है वही रोजगार कैम्प में भाग ले सकते है। जो नहीं है वो पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर भाग ले सकते है। नियोजक निजी क्षेत्र के हैं।