November 22, 2024

माध्यमिक शिक्षक संघ ने नियोजित शिक्षको को सक्षमता परीक्षा आवेदन-पत्र भरने से किया मना, जाने क्या है वजह?

पटना। नियोजित शिक्षक से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने नियोजित शिक्षको को सक्षमता परीक्षा पत्र भरने से मना कर दिया है। दरअसल, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव व पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार जबतक विशिष्ट शिक्षक नियमावली- 2023 के खंड 4 में उपबंधित सक्षमता परीक्षा के लिए 3 जिले का विकल्प तथा अन्य विद्यालयों में जहाँ-तहाँ पदस्थापन अथवा तबादला व बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा कम्प्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा संबंधी कठिन शर्तों को नहीं हटायेगी। तबतक नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा के लिए आवेदन-पत्र नहीं भरेंगे। उन्होंने बताया कि यह निर्णय बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की राज्य कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से लिया है। शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने बताया कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने अन्य सभी संघ, संगठन तथा संबंधित सभी शिक्षक समुदाय से अपील की है कि वे एकताबद्ध संघर्ष के लिए तैयार रहें। आगामी बजट-सत्र की तिथि घोषित होते ही संघर्ष के निर्णय से संबंधित रूपरेखा तय कर ली जायेगी। शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने यह भी बताया कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा नई सरकार के गठन के साथ सीएम, उप मुख्यमंत्री के साथ-साथ विभागीय मंत्री से तत्काल 1 फरवरी से आवेदन-पत्र भरने व निर्धारित सक्षमता परीक्षा की तिथि स्थगित करने की अपील की गयी है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed