November 22, 2024

आप का आरोपः जारी आपातकालीन नंबरों पर नहीं उठाया जा रहा फोन

पटना। दो दिनों से हो रहे मूसलाधार बारिश के कारण पूरा पटना बेहाल है। लोगों के घरों में बारिश के पानी के साथ ही साथ नाले का पानी भी प्रवेश कर गया है। जिससे जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गई है। कई लोग बारिश के पानी में फंसे हुए हैं, तो वही अधिकांश लोगों का जीवन एक कमरे में कैद होकर रह गया है। सबसे खराब हालात राजधानी के कंकड़बाग क्षेत्र का है। जहां तकरीबन 8 से 10 फीट बारिश का पानी जमा हो गया है। जिससे लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। लोग खुद को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं लेकिन यहां भी उनका सुनने वाला कोई नहीं है। आश्चर्य की बात यह है कि जिला प्रशासन ने जो हेल्पलाइन नंबर जारी की है उन नंबरों पर फोन लगाने पर कोई प्रतिक्रिया ही नहीं दे रहे हैं। ऐसा आरोप आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी बबलू प्रकाश ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। बबलू प्रकाश ने बताया कि सैदपुर स्थित एनसीसी ग्राउंड के पीछे नंद नगर कॉलोनी में 7 से 10 फीट पानी जमा हो गया है, जो घरों में प्रवेश कर गया है। लोग बाग त्राहिमाम कर रहे हैं, वह खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जो टीम बनाई है और जिन लोगों का फोन नंबर जारी किया गया है। उनसे संपर्क करने के बावजूद उक्त नंबरों पर कोई फोन उठाने वाला नहीं है। उन्होंने बताया कि नंद नगर कॉलोनी में महिला, बुजुर्ग, बच्चे फंसे हुए हैं। जब बारिश के पानी में फंसे लोगों का रेस्क्यू कराने के लिए जारी फोन नंबरों पर संपर्क करने की कोशिश की तो कोई फोन नहीं उठाया। अंततः उन्होंने मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल जी से बात की और उन्होंने बातों को सुनकर जल्द ही रेस्क्यू कराने का आश्वासन दिया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed