पटना में थोक कपड़ा व्यवसायी से लाखों रुपयों का गबन : दुकान में कार्यरत कर्मचारी पैसे लेकर हुआ फरार, जांच में जुटी पुलिस
पटना। राजधानी पटना में कपड़े के थोक व्यापारी से लाखों रुपयों के गबन करने का मामला सामने आया है। बता दे की थोक कपड़ा व्यवसायी शेखर विदासरिया के दूकान में अकाउंटेंट पद पर कार्यरत कर्मी राजू कुमार उर्फ़ देवराज ने दुकानदार को लाखों का चूना लगाकर फरार हो गया है। दरअसल, यह मामला पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के सब्जीबाग स्थित हरी सभा कॉम्प्लेक्स के तीसरे तल्ले पर अवस्थित गौरब साड़ी दूकान की है। वही इसी दूकान के मालिक के साथ गबन हुआ है। बता दे की दूकान में काम कर रहे राजु ने धोखे से दूकान के मालिक के अकाउंट में आने वाले पैसे को अपने अकाउंट में मंगा लिया। जिसके बाद वह दुकान से फरार हो गया। मिली जानकारी अनुसार, बैंक ऑफ़ बड़ोदा शाखा के अकाउंट में अकाउंटेंट द्वारा ग्राहकों से मिले रुपयों को बैंक में जमा न कर रकम को अपने अकाउंट में जमा करा 22 लाख 40 हजार 800 एकसठ रूपये दुकान के अकाउंटेंट राजू कुमार उर्फ़ देवराज ने धोखे से मंगवा फरार हो गया है। वही इसकी जानकारी मिलते ही गौरव साडी दूकान मालिक शेखर विदासरिया ने जब अपना अकाउंट मिलाया जिस दौरान बैंक से पता चला की इनके अकाउंट में लाखो रुपयों का हिसाब नहीं मिल रहा है। जिसके बाद दूकान मालिक के होश उड़ गए और आनन फानन में दूकानदार शेखर विदासरिया पीरबहोर थाना पहुँच मामले की लिखित शिकायत दर्ज की है। हालांकि, मामला संज्ञान मिलते ही पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।