November 14, 2024

नेपाल से भटककर अररिया पहुंचे जंगली हाथी ने मचाया आतंक, एक बच्चे को कुचलकर मार डाला

अररिया। नरपतगंज प्रखंड के मानिकपुर में जंगली हाथी नेपाल से भटककर पहुंच गया है। उसने काफी अफरा-तफरी मचा रखी है। हाथी ने एक बच्चे को अपने पैरों से कुचलकर जान ले ली।

जंगली हाथी पर काबू पाने के लिए वन विभाग और एसएसबी की टीम एक साथ ऑपरेशन कर रही है। भारत-नेपाल सीमा पर इस जंगली हाथी का आतंक ऐसा है कि लोगों ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है। मानिकपुर व सोनापुर गांव में जंगली हाथी के कारण कोहराम मचा गया है। जंगली हाथी ने 10 साल के एक बच्चे को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

यह हाथी रिहायशी इलाके में कैसे आ गया, इसको लेकर अभी पक्के तौर पर कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नेपाल के जंगली इलाके से अक्सर हाथियों का झुंड निकलता है। संभव है कि यह हाथी भी झुंड से अकेला हो गया हो और भटक कर रिहायशी इलाके में पहुंचा हो।

वन विभाग की टीम फिलहाल इस बात पर फोकस कर रही है कि किसी तरह इसे वापस नेपाल के जंगली इलाके में लौटा दिया जाए। वन विभाग की टीम के मुताबिक हाथी फिलहाल बथनाहा और अररिया के इलाके में मौजूद है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed