मुंगेर के नक्सल प्रभावित इलाके में बुजुर्ग की लाठी-डंडे से पीटकर निर्मम हत्या, जंगल में गया था जलवान लाने

मुंगेर। जिले के नक्सल प्रभावित इलाके मनकोठिया खरबाहा में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर निर्मम हत्या की गई है। लड़ैयाटांड थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। सूचना मिलते ही क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है। हत्या की खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई। मृतक खराट गांव के एतवारी सदा का बेटा महदी सदा था।

मृतक की पत्नी लूखरी देवी ने बताया कि सोमवार की दोपहर तीन बजे उनका पति घर से निकला था। वह जलावन के लिए लकड़ी लाने मनकोठिया पहाड़ी की तरफ जाता था। जंगल से लौटने के दौरान उसकी हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना परिजनों को चरवाहों से मिली। पुलिस ने घटनास्थल के पास से खून से लथपथ एक लाठी बरामद की है।

मृतक के परिजनों ने बताया कि उनके परिवार से किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। वह रोज कमाने खाने वालों में से हैं। जंगल की ओर लकड़ी लाने के लिए हर दिन जाता था। उन्होंने किसी पर शक भी नहीं जताया। उधर, पुलिस हत्या के कारणों को जानने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। लड़ैयाटांड थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ एफआईआर कर मामले की छानबीन की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद हत्या कैसे हुई है, इसकी पुष्टि हो जाएगी।

 

 

You may have missed