मुजफ्फरपुर में बिजली विभाग का कर्मी गिरफ्तार, निगरानी विभाग की टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर में निगरानी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के डाटा इंट्री ऑपरेटर को गिरफ्तार किया। उसे छह हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ रामदयालु गोलंबर के समीप से दबोचा गया। आरोपी अजीत कुमार मारकन बिजली विभाग के कार्यालय में कार्यरत है। विजिलेंस के डीएसपी शिव कुमार साह ने बताया की आरोपी के खिलाफ मनियारी के रेयाजुद्दीन ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें कहा था की नया कनेक्शन देने के नाम पर छह हजार रुपए रिश्वत देने की मांग की जा रही है। निगरानी की टीम ने इसका सत्यापन किया। इसमें ये मामला सत्य पाया गया। वही आज शिकायतकर्ता रियाजउद्दीन को आरोपी अजीत ने रामदयालु में घुस वाला रुपए लेकर आने को कहा था। इसकी सूचना निगरानी को मिली। डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया था। टीम के सदस्य रामदयालु गोलंबर के आसपास तैनात हो गए। जैसे ही पीड़ित ने आरोपी को रुपए थमाया। तभी टीम ने उसे दबोच लिया। उसे लेकर सर्किट हाउस में पहुंचे। पूछताछ के बाद उसे जेल भेजने की कवायद की जा रही है।