January 13, 2025

PATNA : बिजली व सिंचाई समस्या को लेकर गम्भीर हुए एसडीओ

बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

पालीगंज। बिजली व सिंचाई की समस्या को लेकर स्थानीय अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को SDO ने अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्या के निदान को लेकर आवश्यक निर्देश दिया। जानकारी के अनुसार पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र की नहरों में पानी होने से किसानों के सामने एक बड़ी समस्या उतपन्न हो गयी है। वही बिजली की नियमित रूप से आपूर्ति नही होने के कारण नलकुपो से भी पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध नही हो रहा है। जिसे देखते हुए बुधवार को पालीगंज SDO मुकेश कुमार ने अनुमंडल कार्यालय बिजली विभाग, लघु सिंचाई विभाग व जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंताओ के साथ बैठक बुलाया। बैठक के दौरान SDO ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र में जल्द से जल्द बिजली ब्ययवस्था में सुधार करने का निर्देश दिया। वही नहर विभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर नहर के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने का निर्देश दिया। वही SDO मुकेश कुमार ने अनुमंडल क्षेत्र में मौजूद 42 सरकारी नलकुपो में से मात्र 9 नलकुपो को ही चालू रहने की सूचना पर असन्तोष ब्यक्त करते हुए बिजली नही होने के कारण बन्द पड़े 8 नलकुपो को 3 दिनों के अंदर चालू कराने का निर्देश दिया। मौके पर पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के सभी जिला पार्षद सदस्य व सभी प्रखण्ड प्रमुख मौजूद थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed