February 5, 2025

करंट लगने से सेना जवान की मौत : घर में लाइट लगाने के दौरान हादसा, दिवाली पर छुट्टी में आए थे गांव

सहरसा। बड़ी खबर सहरसा से निकल कर आ रही है, जहां दिवाली के मौके पर घर में चाइनिज बल्ब सजाने के दौरान करंट लगने से आर्मी जवान की दर्दनाक मौत हो गई है। वही इस घटना से घर वालों के बीच चीख-पुकार मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वही इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में मातम का माहौल है। वही यह पूरी घटना सहरसा के सौरबाजार थाना क्षेत्र के गढ़िया गांव की है। जहां आर्मी के जवान विनय कुमार की विधुत तार के संपर्क में आने से मौत हो गयी। बताया जा रहा है की दिवाली के मौके पर घर में लाइट लगाने के दौरान वे करंट की चपेट में आ गये और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक आर्मी जवान नाम विनय कुमार हिमाचल प्रदेश में तैनात थे। बताया जा रहा है की 31 अक्टूबर को वे दिवाली की छुट्टी पर अपने पैतृक गांव गढिया आए हुए थे। वही पति के जाने के गम से पत्नी बेसुध पड़ी हुई है। वही मृतक आर्मी जवान विनय कुमार के पिता सुरेश यादव ने बताया कि यदि बेटा की मौत ड्यूटी के दौरान दुश्मनों से लड़ते-लड़ते होती तो हम समझते देश के लिए मेरा बेटा शहीद हो गया लेकिन उसका इस तरह दुनियां से चले जाना परिवार सहित गांव के लिए दु:खद है। बता दें कि मृतक जवान के 2 छोटे-छोटे बच्चे हैं और बड़े भाई भी आर्मी में क्लर्क है, वो राजस्थान जोधपुर में पोस्टेड हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

You may have missed