शराबबंदी इंपैक्ट-शराब के नशे में हंगामा कर रहे थे जूनियर इंजीनियर, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

पटना।बिहार में शराबबंदी कानून लागू है।मगर सरकारी कर्मी-अधिकारी ही इसमें पलीता लगाते जा रहे हैं।शराब का सेवन नहीं करने का शपथ पत्र भरने वाले भी शराब पीने से नहीं चूक रहे हैं।ताजा मामला बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया का है।मोहनिया बस स्टैंड में तीन व्यक्ति शराब के नशे में हंगामा कर रहे थे।इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी।सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने हंगामा कर रहे तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तीन व्यक्तियों में से एक अपने आप को बिहार राज्य के विद्युत विभाग का जूनियर इंजीनियर बताने लगा।बाद में पुलिस उन्हें गिरफ्तार करके थाने ले गई।तीनों गिरफ्तार व्यक्तियों का अस्पताल में मेडिकल जांच भी कराया गया।गिरफ्तार तीन व्यक्ति में से एक बिजली विभाग का जूनियर इंजीनियर भी है।मामले की जानकारी देते हुए मोहनिया के डीएसपी रघुनाथ सिंह ने बताया कि मोहनिया में पदस्थापित विद्युत विभाग का जूनियर इंजीनियर समेत तीन व्यक्तियों को शराब के नशे में हंगामा मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।तीनों पर कानून सम्मत कार्रवाई की जा रही है।विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर का शराब के नशे में पकड़ाए जाने की चर्चा आसपास के इलाकों में जोर पकड़ ली हैं।एक तरफ तो बिहार सरकार के द्वारा सभी सरकारी कर्मियों से शपथ पत्र भी भरवाए गया है मगर इसके बावजूद आए दिन कई सरकारी कर्मी शराब के नशे में चूर गिरफ्तार किए जाते रहे हैं।
