पटना के फुलवारी में भारी सुरक्षा के बीच शरिया के आठवें अमीर का चुनाव आज, पर्चे में नाम लिखकर बक्से में डाल होगी वोटिंग
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/10/10-1024x768.jpg)
फुलवारी, पटना । इमारत शरिया बिहार झारखंड उड़ीसा के नए और आठवें अमीरे शरियत का चुनाव फुलवारी शरीफ के ऑल महद भवन में शनिवार को संपन्न कराया जाएगा। इसके लिए अल महद भवन और इमारत शरिया के आसपास के इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। इसकी जानकारी इमारत शरिया में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी गयी। नायब अमीर ए शरीयत मौलाना शमशाद रहमानी ने कहा कि इमारत शरिया अपनी गौरवशाली परम्परा का निर्वाह करते हुए सर्वसम्मति से नए अमीर के चुनाव के लिए आम सहमति बनाने के प्रयास में लगा हुआ है। शुक्रवार को इमारत शरिया में बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में शूरा द्वारा मनोनीत चुनाव समिति, नायब अमीर शरियत और कार्यवाहक नाजिम ने इस बात को साफ कर दिया कि किसी एक नाम पर सहमति नहीं बन पा रही है, इस हालत में बिना किसी उम्मीदवार के नाम लिखा हुआ बैलट पेपर से चुनाव कराने की जिम्मेदारी चुनाव समिति की है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
अरबाब हल व अकद अपने इच्छा अनुसार किसी का भी नाम अपने बैलट पेपर में लिख कर बक्से में डाल सकते हैं। बड़े बड़े बक्से चुनाव सभास्थल में रखे जायेंगे और सदस्यगण किसी भी बक्से में अपना बैलट पेपर गिरा सकते हैं। उसके बाद सभा स्थल में ही बैलट पेपर की गिनती कर चुनाव के परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी। इस स्पष्टीकरण के बाद उन तमाम अटकलों पर रोक लग गई है जिसमें लोगों को चुनाव प्रक्रिया को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। इसके साथ ही यह चुनाव त्रिकोणीय हो गया है। इस चुनाव में मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी, मौलाना फैसल रहमानी और मौलाना अनीसुररहमान क़ासमी का नाम सबसे आगे आ रहा है । इसके लिए ग्यारह बजे से दो बजे तक का समय रहेगा। मिडिया वालों को चुनाव कक्ष में जाने पर रोक लगा दिया गया है।
इस संवाददाता सम्मेलन में कार्यवाहक नाजिम शिबली अल कासमी , अहमद अशफाक करीम, ई अबु रिजवान ,अबु कलाम शम्शी ,मौलाना डॉ यासीन कासमी (रांची ) , फहद रहमानी, मुफ़्ती नजीर तौहीद , इर्शादुल्लाह , चेयरमैन सुन्नी वक्फ बोर्ड,जावेद एडवोकेट प्रमुख रूप से मौजूद रहे। बता दें की इमारत शरिया के नए अमीर ए शरीयत के लिए तीन इस्लामिक जानकारों के नाम की चर्चा है । जिनमे मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी, मौलाना अनिसुर रहमान कासमी और मौलाना फैसल रहमानी शामिल हैं। वही नए अमीर के चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर पूरी व्यवस्था किया गया है। नए अमीर चुनने के लिए अरबाब हल-ए-अक़द के सभी सदस्यों के आने जाने के लिए इमारत की तरफ से कार्यकर्ताओ को विशेष रूप से लगाया जाएगा ताकि किसी भी सदस्यों और मेहमानों को कोई परेशानी नही हो ।