February 7, 2025

पटना जिले में 10 चरणों में होंगे पंचायत चुनाव, वादे और दावे का दौर हुआ शुरू

पटना। बिहार में पंचायत चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। पंचायत चुनाव कुल 11 चरणों में संपन्न कराए जाने हैं। इसी के साथ गांव की सरकार चुनने के लिए लोगों ने इस पर मंथन करना शुरू कर दिया है। वहीं चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार भी एक्टिव हो गए हैं। वे मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए अभी से ही तरह-तरह के वादे और दावे करने लगे हैं। इन सब के बीच यह खबर है कि पटना जिले में पंचायत चुनाव 10 चरणों में होगा। पहले चरण में केवल एक प्रखंड पालीगंज में मतदान होगा। जबकि सबसे अधिक नौवें चरण में 4 प्रखंडों में चुनाव संपन्न होगा।


चरण- प्रखंड का नाम
पहला – पालीगंज
दूसरा – नौबतपुर और बिक्रम
तीसरा – दुल्हिन बाजार और बिहटा
चौथा – धनरुआ, खुसरुपुर और संपतचक
पांचवां – पुनपुन और मसौढ़ी
छठवां – फुलवारी, दनियावां और पटना सदर
सातवां – बाढ़ और पंडारक
आठवां – फतुहा और बख्तियारपुर
नौवां – घोसवारी, अथमलगोला, मोकामा और बेलछी
दसवां – मनेर और दानापुर

You may have missed