मधुपुर उपचुनाव की मतगणना से चुनाव आयोग का फैसला, जानें किन पर गिरी गाज
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/04/ELECTION_COMMISSION.jpg)
रांची । मधुपुर उपचुनाव की मतगणना से पहले वहां के जिला निर्वाचन पदाधिकारी और देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री हटाए जाएंगे। चुनाव आयोग ने इस आशय का फरमान जारी किया है। भजंत्री की जगह पशुपालन निदेशक नैंसी सहाय को देवघर का जिला निर्वाचन पदाधिकारी और उपायुक्त बनाने की आयोग ने अनुशंसा की है। भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी नैंसी सहाय पहले भी देवघर की उपायुक्त रही हैं।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
भारत चुनाव आयोग की ओर से देवघर के जिला निर्वाचन पदाधिकारी को बदलने का फरमान प्रदेश के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रविकुमार को भेजा गया है। चुनाव आयोग के इस फैसले को लागू करना राज्य सरकार के लिए अनिवार्य है। हालांकि सोमवार की देर शाम तक इस आशय की अधिसूचना जारी नहीं हुई। भाजपा नेताओं ने देवघर के उपायुक्त के खिलाफ पक्षपात का आरोप लगाते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त को संबोधित ज्ञापन राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रविकुमार को सौंपा था।
माना जा रहा है कि इस शिकायत की जांच के बाद चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है। इससे पहले चुनाव आयोग को तीन नामों का पैनल भेजा गया था। इसमें नैंसी सहाय के पति और भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी वरुण रंजन का भी नाम शामिल था। परंतु, देवघर के उपायुक्त पहले रह चुके होने के कारण आयोग ने नैंसी सहाय के नाम को प्राथमिकता दी है।
दो दिन पहले मधुपुर के निवार्ची पदाधिकारी भी हटे
दो दिन पहले चुनाव आयोग ने मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के निवार्ची पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद को भी हटाया था। नीरज कुमार सिंह को मधुपुर का निवार्ची पदाधिकारी और अनुमंडलाधिकारी बनाया गया। नीरज कुमार सिंह के खिलाफ भी भाजपा कार्यकतार्ओं ने आरोप लगाए थे।