December 16, 2024

बिहार MLC चुनाव में आज थमेगा चुनाव प्रचार, 24 सीटों पर सोमवार को मतदान

पटना। बिहार विधान परिषद के स्थानीय निकाय प्राधिकार की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए शनिवार की शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके साथ ही सार्वजनिक सभा, स्टार प्रचारकों के दौरे और दिग्गज नेताओं के चुनावी अभियान का क्रम भी थम जाएगा। हालांकि, रविवार को प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए घर-घर जाकर मतदाताओं का मनुहार करेंगे। सोमवार को सुबह आठ बजे से मतदान का दौर शुरू हो जाएगा। यह क्रम शाम चार बजे तक जारी रहेगा। चुनाव आयोग की ओर से मतदान के लिए कुल बूथ 534 बनाए गए हैं। स्थानीय प्राधिकार चुनाव में कुल 1,34,106 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके साथ ही 187 उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटियों में बंद जाएगी।मतदान के बाद मतों की गिनती सात अप्रैल को होगी।

पटना से छह, नालंदा से पांच, गया-जहानाबाद-अरवल से पांच, औरंगाबाद से आठ, नवादा से 11, भोजपुर-बक्सर से दो, रोहतास-कैमूर से नौ, सारण से आठ, सिवान से आठ, गोपालगंज से छह, पश्चिम चंपारण से सात, पूर्वी चंपारण से सात, मुजफ्फरपुर से छह, वैशाली से छह, सीतामढ़ी-शिवहर से पांच, दरभंगा से 13, समस्तीपुर से आठ, मुंगेर-जमुई-लखीसराय-शेखपुरा से 13, बेगूसराय-खगडिय़ा से 12, सहरसा-मधेपुरा-सुपौल से 14, भागलपुर-बांका से सात, मधुबनी से छह, पूर्णिया-अररिया सह किशनगंज से सात और कटिहार निर्वाचन क्षेत्र से आठ प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed